समस्तीपुर, जून 22 -- ताजपुर, निसं। स्थानीय शांतिनगर मोहल्ले में सुर सरिता संगीत कला केन्द्र के द्वारा समारोहपूर्वक विश्व संगीत दिवस मनाया गया। अध्यक्षता भारतेन्दु नारायण मिश्रा एवं संचालन दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर भारतेन्दु मिश्रा, रंजीत झा, चंद्रकांत नारायण मिश्र, गोविन्द मिश्रा, सरयुग प्रसाद, दिव्या मिश्रा, वैष्णवी मालिनी, उदित्या मिश्रा, उज्ज्वल पाण्डेय आदि कलाकारों ने सुमधुर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कहा कि जीवन में निराशा से मुक्ति के लिए संगीत को अंगीकार करना अनिवार्य है। खुश और व्यस्त रहने के लिए संगीत सबसे अच्छा माध्यम है। कठिन समय में संगीत हमें खुश रखता है और मस्तिष्क को राहत प्रदान करता है। संगीत देश की आत्मा एवं समरसता का प्रतीक है। मौके पर गंगाधर उपाध्याय, शिवबालक केशरी, मंटू गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार धीरज आदि थे।

हिंदी ह...