प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन ने सोमवार को संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में गलत आदतों को ना कहें विषय पर कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए संगीत कार्यक्रम कराया। जिसमें सैम एबी और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को गलत आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा। संगीत के माध्यम मनोरंजन के साथ एक सामाजिक संदेश भी दिया। क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना, अमृता अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विनय गोयल, नीरज चुग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...