नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच सुगम संगीत गायन, वाद्य वादन और उपशास्त्रीय एकल नृत्य प्रतिभा और कलात्मक कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य डॉ. दिनेश चंद ने कहा कि संगीत और नृत्य भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। ये न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि व्यक्ति के भीतर अनुशासन, एकाग्रता और भावनात्मक संतुलन का विकास करते हैं। ऐसे आयोजन महाविद्यालय के सांस्कृतिक वातावरण को जीवंत बनाते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सुगम संगीत, वाद्य वादन और उपशास्त्रीय एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...