नई दिल्ली, जुलाई 19 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी के लोनावाला स्थित बंगले में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चोरी 7 मार्च से 18 जुलाई, 2025 के बीच पुणे जिले के मावल तालुका के तिकोना पेठ स्थित उनके बंगले में हुई। पुलिस के एक बयान के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने बंगले के पिछले हिस्से की दीवार की जाली काटकर उसमें सेंध लगाई। इसके बाद वे पहली मंजिल की गैलरी में चढ़ गए, खिड़की की ग्रिल को जबरन खोला और बंगले में घुस गए। चोरों ने 50,000 रुपये नकद और लगभग 7,000 रुपये मूल्य का एक टेलीविजन सेट चुरा लिया, जिससे कुल अनुमानित नुकसान लगभग 57,000 रुपये हो गया। चोरी के अलावा, अपराधियों ने घर के अंदर की संपत्ति को भी नुकसान पहुँचाया, जो जानबूझकर की गई तोड़फोड़...