रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर। देवहोम फेस-7 स्थित देवग्रीन वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाग लिया। इस दौरान आयोजकों द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक ने व्यास गद्दी पर विराजमान वृंदावन धाम से पधारी अम्बिका देवी जी से आशीर्वाद लिया और उन्हें भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ठुकराल ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह ऐठानी, मनोज सैनी, मुकुट बिहारी यादव, सुमित सैनी, सुनील मिश्रा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...