पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। लता मंगेशकर फैंस क्लब के तत्वावधान में संगीतमय शाम का आयोजन कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया गया। संगीतमय शाम में एक से एक नगमे पेश किए गए। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी मधु कुमार को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ लता मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ डॉ.उपेंद्रनाथ ने लता मंगेशकर के जीवन को बताया। समृद्धि सक्सेना और पावनी गुप्ता ने तेरी महफिल में किस्मत आजमा के हम भी देखेंगे, शौर्य शर्मा ने लिखे जो खत तुझे, डॉ आदित्य पांडे ने दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए, मधु कुमार ने अपनी कविता पेश की। गोविंद कपूर ने दिल में आग लगाए सावन का महीना, डॉक्टर शुचि गुप्ता ने न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया, गौरव अग्रवाल ने मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा, वर्षा सक्सेना ने नैनों में ब...