प्रयागराज, नवम्बर 8 -- श्री राघव कृपा सेवा समिति कालिंदीपुरम की ओर से आयेाजित सात दिवसीय संगीतमय रामकथा में शनिवार को कथावाचक पं. सत्यदेव तिवारी और कथावाचिका आराधना मिश्रा ने राम वन गमन प्रसंग की कथा प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। कथा का समापन रविवार होगा। इस अवसर पर आयोजित भंडारा में बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस मौके पर संरक्षक सुरेश चंद तिवारी, उप संरक्षक इंजीनियर संजय शेखर पांडे, अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष रामानुज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, प्रबंधक सुभाष चंद्र गिरी, उप प्रबंधक विजय कुमार सिंह, सचिव कांति प्रसाद चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव रामनारायण राव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, सह-कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ल, प्रचार मंत्री सुधांशु यादव, विधिक प्रतिनिधि अनुपम मिश्र, सदस्य सौरभ तिवार...