रामपुर, अगस्त 21 -- श्रीकृष्ण छठी के उपलक्ष्य में शिव शीतला माता मंदिर में संगीतमय रामचरितमानस अखंड पाठ प्रारंभ हुआ। नगर में हाईवे पर भाखड़ा डैम के नजदीक स्थित शीतला मंदिर में बुधवार सुबह भक्तों की बड़ी संख्या जुटी। वरिष्ठ समाजसेवी कुशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर रामचरितमानस के संगीतमय अखंड पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंडित मनीष शास्त्री ने पूजन कराया और बाहर से आई पाठ मंडली ने मधुर स्वरों में मानस पाठ करना प्रारंभ किया। मंदिर के महंत महेन्द्र सागर ने बताया कि संगीतमय पाठ वृहस्पतिवार सायंकाल तक चलेगा, जिसके बाद छठी पूजन होगा। इस मौके पर जगदीश राठौर, सुशील राठौर, महेन्द्र राठौर, विक्रम कश्यप, सहजल कश्यप, बबीता सागर, विजय कश्यप, सुनील कश्यप, हिमांशु देवल, अंकुश देवल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...