देवघर, जनवरी 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। संगीतमय रामकथा आयोजन समिति की एक बैठक गुरुवार को हुई। बैठक के बाद समिति द्वारा शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमें राम कथा आयोजन समिति के सदस्य जगदीश प्रसाद सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी एवं दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार वे लंबे समय तक समिति के मेंबर थे और हर समय हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आरपीएम पूरी, केडी सिंह, सुनील ठाकुर, ओम प्रकाश मिश्रा, पंकज सिंह भदोरिया,अर्जुन प्रसाद सिंह, इंद्रानंद सिंह, रामश्रृंगार पाण्डेय, आरके रमन, योगेंद्र प्रसाद सिंह, भुनेश्वर सिंह, उमेश सिंह, माणिक सिंह, सखी चंद्र प्रसाद, गिरीश प्रसाद सिंह,अंबिका प्रसा...