गिरडीह, नवम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्री राणीसती दादी जी के मंगसिर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को मंगल पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। कुटिया रोड स्थित श्री राणी सती दादी जी मंदिर में बुधवार को मेंहदी उत्सव के साथ दो दिवसीय नवमी महोत्सव शुरु हुआ। इस दिन मेंहदी उत्सव के साथ भजन संध्या सहित कई अनुष्ठान हुए। गुरूवार सुबह में विशेष मंगला आरती हुई। जिसमें दादी भक्तों की काफी भीड़ हुई। इसके बाद शाम में मंगल पाठ शुरु हुआ। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कोलकाता की मंगलपाठ वाचिका ज्योति खेमका ने संगीतमयी मंगलपाठ पर महिला भक्तों को खूब झूमाया। इस दौरान राणी सती दादी के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...