चम्पावत, दिसम्बर 8 -- लोहाघाट। संगीतज्ञ निरंजन प्रसाद कौशल की 108 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान नन्हें कलाकारों ने कई गीत पेश किए। बाल कलाकार ख्याति इजरवाल ने कूहू-कूहू बोले कोयलिया, कुंज-कुंज में भंवरे डोले.., नवनीत पांडेय ने राग किरवानी में एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा.., दिव्यम जोशी ने राग यमन में जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना... आदि गीत पेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...