हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सतीकुंड में उत्तराखंड राज्य की स्थापना की प्रासंगिकता विषय पर वंदे मातरम् गीत गाया गया। इसके बाद गायन और नृत्य का कार्यक्रम चला। महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि संगीत गायन, वादन और नृत्य से बच्चों में उत्साह और अनुशासन का निर्वहन करने का उद्देश्य पूर्ण होता है। प्राचार्य प्रो. गीता जोशी ने कहा कि गायन, वादन और नृत्य से सभी का मन मोह लिया। बीए प्रथम वर्ष की तनिष्का, अनम, रिया, नंदिनी, अदिति वहीं तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मोनिका, प्रियांशी दीक्षा व पचम सेमेस्टर की रिया, निकिता भूषण, प्रियंका आदि छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...