प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- ब्वॉयज हाई स्कूल (बीएचएस) एवं कॉलेज की ओर से आयोजित अंतर संस्थागत सांस्कृतिक एवं खेल उत्सव, अल्फ्रेस्को-2025 का दूसरा दिन उत्साह, उमंग और जोश से भरा रहा। बुधवार को प्रतियोगिताओं की शुरुआत वोकबक्वेस्ट पर पहले ऑॅन-स्टेज कार्यक्रम से हुई। इसके बाद इंटरलोक्यूशन, सुर संग्राम, ए पैंटोमाइम और हैप्पी फीट जैसे कार्यक्रम हुए। ऑफ-स्टेज प्रतियोगिताओं में रोल द रील्स, कैचफ्रेज, पेंटोमनिया और प्रतिबिंब शामिल थी। वोकैबक्वेस्ट में प्रतिभागियों ने ज्ञान और सीखने की परीक्षा दी। इंटरलोक्यूशन में प्रतिभागियों ने किसी कविता या अंग्रेजी साहित्य के अंश पर आधारित संवाद प्रस्तुत किया, जबकि शेष समूह कोरस के रूप में सहयोग करते दिखे। सुर संग्राम में प्रतिभागियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संगीत वह अभिव्यक्त करता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया...