औरैया, दिसम्बर 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण प्रक्रिया को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डीआईयू टीम ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र में कार्यरत सभी संगिनी को पुन: प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आयुष्मान कार्ड बनाने की नवीन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, तकनीकी पहलू और लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के प्रभावी तरीके बताए गए। इसके साथ ही सभी संगिनी को आवश्यक सूची, अद्यतन डेटा शीट, कार्य निर्देश पुस्तिका और प्रचार-प्रसार के लिए बैनर भी वितरित किए गए, ताकि कार्ड निर्माण का कार्य तेजी से और व्यवस्थित तरीके से हो सके। कार्यक्रम का नेतृत्व चिकित्सा अधीक्षक व डीआईओ डॉ. राकेश सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी...