सहारनपुर, जून 6 -- नानौता क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में संगम स्थल पर आरती का आयोजन किया गया। मेरठ प्रांत के संपर्क प्रमुख देव सुमन चौहान ने बताया कि पिछले सवा महीने से अग्नि तपस्या कर रहे हरियाणा राज्य के जनपद करनाल क्षेत्र के गांव औगंध निवासी संत विक्की महाराज कि तपस्या पूर्ण होने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि संगम स्थल पर सप्ताह में एक दिन आरती का आयोजन किया जाएगा। मेरठ प्रांत के संपर्क प्रमुख देव सुमन, मेरठ प्रांत के सहसंयोजक विजयंत कुमार, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहर सिंह पुंडीर, आरती संपर्क व्यवस्था प्रमुख दुष्यंत चौहान, ब्रजवीर सिंह राजू, बेहट जिला संयोजक गंगा समग्र राजकुमार, चन्द्र कांत पंडित, जसवीर सिंह, डा. राकेश प्रधान, शीशपाल सिंह, पप्पू व नरेंद्र कोरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...