प्रयागराज, फरवरी 27 -- महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाता। संगम पर महासंगम फिल्म बन रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिषेक बनर्जी की होगी। महाकुम्भ के दौरान इस फिल्म की शूटिंग संगम क्षेत्र में हुई, तब इसके नाम की जानकारी नहीं दी गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के नाम सार्वजनिक किया गया है। फिल्म में नीरज काबी, शहाना गोस्वामी की भी अहम भूमिका होगी। भारत बाला फिल्म का निर्देशन कर रहे है। खास बात यह है कि एआर रहमान महासंगम फिल्म में संगीत देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...