प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार मुख्य कार्यक्रम संगम नोज पर होगा। जिसमें 10 हजार शहरी योगाभ्यास करते दिखाई देंगे। इसके लिए 15 जून से 21 जून तक लगातार कार्यक्रम होंगे। इस बार योग दिवस 'वन अर्थ-वन हेल्थ की थीम पर होगा। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा सीडीओ हर्षिका सिंह ने विकास भवन सभागार में की। इस बार जिले के मास्टर ट्रेनर अरुणेश मित्रा हैं। जिन्हें पिछले दिनों लखनऊ में प्रशिक्षित किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने सीडीओ को बताया कि इन्होंने जिले में 24 ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया है। यह आशा बहुओं, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित कर गांव, ब्लॉक और तहसील में प्रत्येक को प्रशिक्षित करेंगी। सीडीओ ने कहा कि इस बार हर नागरिक को योग से जोड़ने का लक्ष...