उरई, जनवरी 2 -- उरई। तीन जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया है। शुक्रवार को झांसी कानपुर रेलमार्ग से पहली रिंग रेल श्रद्धालुओं को लेकर दौड़ी। इस दौरान उरई स्टेशन पर भक्तों का डीएम राजेश पांडेय, एसपी दुर्गेश कुमार व एडीएम राजस्व संजय कुमार ने माला पहनाकर स्वागत कर मंगल यात्रा की कामना दी। माघ मेले की शुरूआत तीन जनवरी से हो जाएगी। इस मौके पर जालौन जिले से अलग अलग जगहों से बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना रहता है। ऐसे में लोगों की यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए रेलवे ने इस रुट से करीब आधा दर्जन रिंग रेल स्पेशल टे्रन का संचालन किया है। शुक्रवार को पौने दो बजे रिंग रेल उरई रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। इस दौरान प्रयागराज माघ मेले में जाने वाले रेल यात्रियों, खासकर बुजुर्गों...