प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से सर्किट हाउस सभागार में बुधवार को एक प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह पटेल ने बताया कि माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 3 जनवरी को सुबह 9 बजे संगम तट से गौ, गंगा, जल, जंगल और जमीन संरक्षण के लिए विशाल जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, प्रयाग विकास परिषद एवं सामाजिक क्षमता संघ के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जाएगी, जिसमें साधु-संत, पीठों के महंत, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा पांच चरणों में होगी। 3 जनवरी को गौ माता, 14 जनवरी को मां गंगा, 18 जनवरी को जंगल, 23 जनवरी को जल और 15 फरवरी को जमीन संरक्षण को लेकर संकल्प यात्रा निकाली जाएग...