हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यमुना-बेतवा नदी के संगम में लोगों ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। लोगों ने स्नान के बाद पूजा-पाठ किया और नौका विहार का आनंद लिया। इस मौके पर संगम तट पर मेला भी लगा। जिसमें लोगों ने खरीददारी की। संगम तट के पार स्थित बनवासी कुटी मां अंबे मंदिर में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। मनासर बाबा में भी खूब भीड़ हुई। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर संगम तट किनारे मेले का आयोजन हुआ। जिसमें दिवारी कलाकारों ने ढोल की धुनों में जमकर दिवारी खेली। संगम तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर में यहां भारी भीड़ हुई। यमुना-बेतवा के संगम पहुंचे तमाम लोगों ने आस्था की डुबकी लगाते हुए सूर...