प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक मंगलवार शाम पांच बजे मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में होगी। इस दौरान मेला प्राधिकरण संगम तट पर गोताखोरों की तैनाती का प्रस्ताव रखेगा। दरअसल हर साल गर्मी और बारिश के दिनों में गंगा और संगम के आसपास कई लोग डूब जाते हैं। मेला प्राधिकरण के पास आधिकारिक रूप से कोई गोताखोर तैनात नहीं है। वर्ष 2019 के कुम्भ मेले में गोताखोरों का प्रशिक्षण हुआ था, लेकिन इनकी तैनाती नहीं की गई थी। अब आधिकारिक रूप से तैनाती का प्रस्ताव दिया जा रहा है। इसके साथ ही महाकुम्भ 2025 के दौरान किए गए कुछेक नए कार्यों को भी बैठक में रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...