गंगापार, फरवरी 18 -- संगम घाट पर स्नान करने आए युवक का बैग छूट गया था। मऊआइमा के लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। काफी प्रयास के बाद जिसका बैग था, उससे संपर्क हुआ। बैग उसे सौंपा गया तो युवकों का अभार जताया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय बादशाह कुली मूलचंद, डीएम पांडेय, सुरेंद्र शर्मा, आकाश तिवारी, पवन शर्मा, सत्यम तिवारी, गंगा दीन, प्रेमचंद, अशोक श्रीवास्तव, अशोक सरोज, रंजीत कुमार रोहित अपने साथियों के साथ संगम में स्नान करने के लिए गए थे। कुछ लोग गंगा में डुबकी लगा रहे थे। अन्य सामान और कपड़ों की रखवाली कर रहे थे। नजदीक ही एक बैग पड़ा था। काफी समय बीतने के बाद कोई व्यक्ति लेने नहीं आया तो मूलचंद्र ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने बैग में मिले मोबाइल नंबर के अधार पर संपर्क किया और उसे बैग सौंपा। बिहार के रहन...