गंगापार, फरवरी 14 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीरापुर कशौधन गांव में सूने घर में चोरों नकदी जेवर सहित हजारों का माल पार कर दिया। गृह स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। क्षेत्र के बीरापुर कशौधन गांव निवासी बनारसी लाल मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद मिश्रा के बंद मकान से चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। बनारसी लाल मिश्रा अपने परिवार के साथ मुंबई शहर में रहते है। वह मुंबई से प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए आए थे। संगम स्नान के बाद अपने घर पर आए और दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो वह वहां का नजारा देख वह अवाक रह गए। देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सभी कमरों के ताले व संदूक टूटे हुए थे।बताया कि छत पर लगे जली को काटकर अंदर घुस गए। अंदर पूरे कमरो का ताला तोड़कर खंगाल ले गए।सूचना...