प्रयागराज, अप्रैल 17 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने गुरुवार को संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम संगम क्षेत्र गए और वहां की व्यवस्था देखी। महापौर को कई जगह गंदगी मिली। महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिग रूम नहीं है। लोगों ने क्षेत्र में टॉयलेट नहीं होने से परेशानी की भी शिकायत की। संगम क्षेत्र की बदहाली देखने और लोगों की शिकायत सुनने के बाद महापौर ने नियमित सफाई कराने और मोबाइल टॉयलेट लगाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...