वाराणसी, नवम्बर 26 -- वैदिक प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की चल रही है तैयारी चुनिंदा वेदपाठियों का कपालेश्वर मंदिर में उन्नत प्रशिक्षण वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अतीत में दक्षिण भारत के वैदिकों ने काशी से जो ज्ञान प्राप्त किया था वह वर्तमान में लौटाएंगे। काशी-तमिल संगमम् के चौथे संस्करण के दौरान वैदिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वहां के वैदिकों द्वारा प्रस्तावित है। काशी में शिविर का संयोजन चेन्नई के कपालेश्वर मंदिर का आदिनम (महंत) परिवार करेगा। आरंभिक चरण के शिविर में प्रदर्शन के आधार पर चुने जाने वाले वेदपाठियों को कपालेश्वर मंदिर में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। शीघ्र होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि कपालेश्वर मंदिर तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में स्थित है। यह मंदिर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित तमिल...