वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। काशी तमिल संगमम् में सहभागी बनने के लिए चौथा दल रविवार रात 11:30 बजे बनारस स्टेशन पहुंचा। सभी डेलिगेट्स एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से काशी तमिल संगमम् स्पेशल (गाड़ी संख्या-06007) से रवाना हुए थे। स्टेशन पर मेहमानों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। गाड़ी से उतरते ही हर-हर महादेव के उद्घोष और पुष्प वर्षा के बीच अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान डमरू वादन से माहौल दिव्य हो उठा। यादगार स्वागत से मेहमान अभिभूत हो उठे। इन्हें बसों से होटलों तक पहुंचाया गया। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे और आईआरसीटीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...