वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। तमिलनाडु से आए दूसरे दल के प्रतिनिधि काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अभिभूत हो गए। गुरुवार की दोपहर विश्वनाथ धाम पहुंचे प्रतिनिधियों के चेहरे उनके कृतज्ञ भाव को सहज ही अभिव्यक्त कर रहे थे। ऐसा लगा मानो बाब विश्वनाथ के दर्शन कर दृष्टि तृप्त हो रही थी तो बाबा का प्रसादम् पाकर तृप्ति का यह भाव उनकी आत्मा को भी अपने आवरण में ले रहा था। एलएम.मुत्तुस्वमी, गीत एस. तो महज उदाहरण हैं। इस दल का हर सदस्य बाबा का दर्शन और प्रसादम् पाने को अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि के रूप में महसूस कर रहा था। बाबा धाम में अद्वितीय आतिथ्य की अनुभूति ने काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत उनकी यात्रा को यादगार बना दिया। मंदिर प्रशासन द्वारा पुष्प वर्षा और डमरू वादन के बीच समूह ने मंदिर में प्रवेश किया। दर्शन के बाद प्रतिनिधियों को मंदिर ...