वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी। काशी तमिल संगमम् 4.0 में तमिलनाडु से काशी आने वाले समूह का सिलसिला जारी है। संगमम् में शामिल होने के लिए पांचवां दल विशेष ट्रेन से मंगलवार की देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा। जिसमें बड़ी संख्या में पेशेवर और कारीगर शामिल हैं। स्टेशन पर उतरते ही मेहमानों का पारंपरिक तरीके से डमरू वादन, पुष्प वर्षा और 'हर-हर महादेव' तथा 'वणक्कम काशी' के उद्घोष से स्वागत किया गया। मेहमानों के स्वागत के लिए पुलिसकर्मी स्टेशन पर मौजूद रहे। स्टेशन पर पारंपरिक स्वागत से तमिल दल के सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...