वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। संगमम् में शामिल होने आए तमिलनाडु के वेल्लूर निवासी 36 वर्षीय मुथा राशि कुप्पम की तबीयत शुक्रवार को चौक पर अचानक बिगड़ गई। वह बाबा का दर्शन करने विश्वनाथ धाम जा रहे थे। इसी बीच पेट दर्द और बेहोशी की समस्या होने लगी। पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि जांच उच्च रक्तचाप की समस्या मिली। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...