बिजनौर, जुलाई 6 -- गांव नौरंगाबाद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में नवम गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर विशेष कीर्तन दरबार एवं गुरुवाणी विचार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की विधिवत सवारी से हुई। प्रभलीन कौर मोगा द्वारा प्रस्तुत शबद कीर्तन से संगत भावविभोर हुई और बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। ज्ञानी रघुवीर सिंह ने शहीदों की गाथा सुनाते हुए संगत से सामूहिक रूप से श्लोक महला नौवां का उच्चारण कराया। उन्होंने भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी की शहादत का भी स्मरण कराया। समापन सामूहिक अरदास, मीठे शरबत और विशाल लंगर के साथ हुआ। जिसमें भारी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...