गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक रविवार की देर शाम महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंदन नगर स्थित आवास पर आयोजित हुई। बैठक में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती और शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। तय किया गया कि मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी और शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितम्बर को शिक्षकों का सम्मान होगा। जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा समाज गंभीर परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। समाज के सामने गंभीर चुनौतियां हैं। राजनैतिक उपेक्षा,आरक्षण, दहेज, आपसी बिखराव, नौजवानों में प्रतिस्पर्धात्मक भाव की कमी आदि तमाम समस्याओं से हमारा समाज बूरी तरह से जूझ रहा है। हम सबको एकजुट होकर इन समस्याओं से जूझना हो...