चतरा, अप्रैल 2 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। झारखंड पल्स टू शिक्षक संघ की चतरा जिला इकाई का पुनर्गठन सर्वसम्मति से पूरा हुआ। इसमें सुरज कुमार कुशवाहा को जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी चुना गया। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, और उनका सम्मान व अधिकार सुरक्षित रखना संघ की प्राथमिकता है। संघ हमेशा शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करता रहेगा।नवनियुक्त जिला प्रवक्ता सुरज कुमार कुशवाहा को प्रिंस कुमार कुशवाहा, रमेश साहू मंटू प्रजापति कुमार चंदन आशीष कुमार सीता राम कुमार सहित जिले के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा तथा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा। सुरज कुमार कुशवाहा ने कहा, "शिक्षक सिर्फ ज्ञान देने वाले नही...