औरंगाबाद, मई 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के द्वारा संयोजक अशोक कुमार सिंह को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है। बुधवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमेंट प्लांट का ट्रांसपोर्टर होने और संगठन के विरुद्ध कार्य करने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जसोइया निवासी सोनू सिंह को संगठन में संरक्षक का पद दिया गया है। संगठनात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...