अयोध्या, अगस्त 3 -- अयोध्या। जिला कांग्रेस कमेटी की सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे दिन पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर बैठक होगी। इसमें जिले के जोनल समन्वयक राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल होंगे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ने देते हुए बताया कि जिले की संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक होगी। जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य व पूर्व विधायक एवं पार्टी के नेताओं से समय से पहुंचने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...