सोनभद्र, जून 2 -- अनपरा,संवाददाता। कोल फील्ड लेबर यूनियन एनसीएल ने धूमधाम के साथ सीटू का स्थापना दिवस मनाया। एनसीएल खड़िया के अम्बेडकर क्लब में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने की। यूनियन के महासचिव पीएस पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि संगठन शक्ति से समस्याओं का निराकरण सम्भव है। श्रमिक विरोधी लेबर कोड के विरोध और अन्य श्रमिक समस्याओं के हल के लिए सीटू सदैव सक्रिय भागेदारी करता रहेगा।इस कार्यक्रम में एस पी सिंह अध्यक्ष, पी एस पांडेय,महामंत्री, विशंभर सिंह जिला महामंत्री, शैलेंद्र चौबे जिला अध्यक्ष,पन्नालाल, सुरेंद्र पाल, आनंद सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, के.के उपाध्याय, हदीस खान, सूरज पांडे ,विश्वनाथ पनिका, देवेश टाक ,राजेश सिंह,इरशाद खां,बिजेंद्र मिश्रा, एस के पाठक ,आर बी सिंह ,वीरेंद्र शाह इत्यादि मौजूद रहे।

हिंदी ह...