गंगापार, अगस्त 10 -- रविवार को करछना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा जगौती स्थित एसएलसी स्कूल में अपना दल (एस) की मासिक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानिक चंद्र पटेल और विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष (यमुनापार) राम मनोहर पटेल रहे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष परमानंद पटेल ने की, जबकि संचालन डॉ. कुलभूषण सिंह पटेल ने किया। बैठक में संगठन विस्तार के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा कम से कम दो नए सक्रिय सदस्य जोड़ने पर जोर दिया गया। साथ ही आगामी जिला पंचायत चुनाव की रणनीति पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, जिला सचिव चंद्र बहादुर पटेल, महिला विधानसभा अध्यक्ष रीता पटेल, बूथ अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, विद्यालय प्रबंधक रामकरण पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें सोनू पटेल, सुषमा पटेल, गुड्डी ...