गाजीपुर, जून 20 -- देवकली, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय मानवाधिकार और महिला बाल विकास आयोग की बैठक कुसुमी कला स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी ने कहा राष्ट्रीय मानवाधिकार और महिला बाल विकास आयोग मजबूत बनाने के लिए पूरे जनपद में संगठन का विस्तार शीघ्र किया जायेगा, ताकि गरीब, पीड़ित और समाज के कमजोर वर्गो को इसका लाभ मिल सके। साथ ही साथ महिलाओं का उत्पीड़न होने पर न्याय मिल सके। संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव और संस्थापक डा. रविन्द्र मिश्रा के वाराणसी आगमन पर मिलकर संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में जिला महासचिव कुंवर राघवेंद्र सिंह, संगठन सचिव दयानंद सिंह, विजयबहादुर, रामबिंद, रमेश कुमार सिंह कुशवाहा, भरत सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रताप ...