अलीगढ़, मई 15 -- फोटो.. अलीगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय अचल ताल में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान ने की। संचालन जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने किया। महामंत्री ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व शिक्षकों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु निरंतर राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के साथ संवाद कर रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठनात्मक गतिविधियों को सुव्यवस्थित एवं नियमित बनाए रखने के लिए हर माह निश्चित तिथि को बैठकें आयोजित की जाएंगी। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को सभी ब्लॉक कार्यकारिणियां अपने बीआरसी केंद्र पर बैठक करेंगी। माह की 15 तारीख को जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला कार्यकारिणी में नए पदाध...