भभुआ, सितम्बर 8 -- रामपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पंचायत और बूथ अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें संगठन से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। आगामी 16 सितंबर को भभुआ में होने वाले एनडीए गठबंधन का महासम्मेलन की तैयारी पर गहन रूप से चर्चा की गई। बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कैमूर जिले में बूथ प्रभारी के रूप में कुलदीप तिवारी जो मध्य प्रदेश से आए हुए हैं। भभुआ विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में जाकर जांच कर रहे हैं। कहां की समिति सक्रिय व कहा कि निष्क्रिय है। जहां कमी मिल रही है, उसमें सुधार करने का सुझाव दिया जा रहा है, ताकि संगठन में मजबूती आए। प्रांतीय प्रचारक का होगा बौद्धिक कार्यक्रम भगवान...