रामपुर, जुलाई 18 -- तुरैहा समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा शुक्रवार को पैगंबरपुर पहुंचे। यहां मीटिंग में उन्होंने कहा कि हमने 30 वर्ष युवाओं और समाज की उत्थान के लिए दिए हैं। जिसका परिणाम है कि आज संगठन अपनी अलग पहचान बना चुका है। संगठन की क्रियाकलापों से प्रभावित होकर तमाम युवा संगठन से जुड़ रहे हैं। संगठन में निष्क्रिय लोगों की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों से 25 जुलाई को वीरांगना बहन फूलन देवी का शहादत दिवस जिला कार्यालय पर मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर किशन लाल, अंगन लाल तुरैहा, संजय तुरैहा , दौलत राम, छोटेलाल, रवि कुमार, दिनेश कुमार, मुरारीलाल, विक्रम सिंह तुरैहा, रोहित कुमार, विशाल तुरैहा, विनोद कुमार , सोहनलाल, छोटेलाल, आकाश तुरैहा, रामभरोसे मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट ने की।

हि...