पीलीभीत, मई 28 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन को मजबूत किये जाने, गांव गांव में बूथ तैयार किये जाने आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. नागेश पाठक के आवास पर कांग्रेस की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश समन्वयक अरुण त्यागी ने कहा कि पंचायत व आगामी विधानसभा चुनावों में अभी से गांव गांव में बूथ तैयार करें। कार्यकर्ता सरकार की दमनकारी नीतियों, वेरोजगारी, महंगाई का विरोध करें। कांग्रेस के नये लोगों को मजबूत बनाने का काम करें। जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि आरक्षण बचाओ रैली में 29 मई को अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल हों। गौवंश से फसलों की बर्बादी के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में लालाराम शुक्ला, अरुण मिश्रा, सतीश मिश्रा, मिर्जा सुर्शीद बेग, नरेश शुक्ला, नीलम सिंह, किरन कुमारी, गीता स...