मोतिहारी, जनवरी 6 -- सिकरहना। जन सुराज संगठन के नवनिर्माण एवं संगठनात्मक मजबूती को प्रभावी रूप देने के उद्देश्य से सोमवार को जन सुराज कार्यकर्ताओं की एक बैठक ढाका में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ई. संजय सिंह ने की। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्ययोजनाओं तथा जन-जन तक जन सुराज के विचारों और उद्देश्यों को पहुंचाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. एल.बी. प्रसाद, ई. संजय सिंह ने संगठनात्मक अनुशासन, निरंतर संवाद और जमीनी जुड़ाव को जन सुराज की सबसे बड़ी ताकत बताया। बैठक में संजय ठाकुर, जयमंगल कुशवाहा, बीर प्रसाद महतो, शशिरंजन शर्मा, सुधीर ठाकुर सहित विभिन्न प्रखंडों से आए संगठन के कई ...