सहारनपुर, मार्च 2 -- सहारनपुर दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह और जिलाध्यक्ष शाहजमा खान ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए जी जान से जुट जाएं। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी केंद्र में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री हैं। उनके मंत्रालय की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, जिससे आम जनता योजनाओं का लाभ उठा सके। हरपाल सिंह, प्रधान मेहरबान, महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान, इकराम राठी, सतपाल कालड़ा पंकज मलिक, दिनेश शर्मा, रणधीर सिंह, शहजाद मलिक, मोहम्मद रफी, अरविंद मलिक, सलीम खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...