कटिहार, अप्रैल 23 -- आजमनगर, एक संवाददाता । आलमपुर पंचायत भवन प्रांगण में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार के दिन आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बूथ कमेटी में हुई त्रुटि का सुधार करने तथा वर्ष 2025 फिर से नीतीश कार्यक्रम के तहत संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि प्रदेश जदयू के आह्वान पर जिला कमेटी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया जा रहा है। जिससे बूथ स्तर पर डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों से संपर्क कर आगे की रणनीति पर कार्य किया जा सके। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष के अलावे जदयू के मोहम्मद सज्जाद आलम, इंजीनियर मो. इजहार आलम, राकेश सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप घोष आदि सहित दर्जनों की तादाद में जदयू के कार...