मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- औराई। रतवारा बिंदवारा गांव में रविवार को कार्यक्रम प्रभारी चंद्रभूषण कुमार की अध्यक्षता में भाजपा बाबा भैरवनाथ मंडल की ओर से बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधानसभा विस्तारक सुनील शुक्ला ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के बारे में बताया। उन्होंने घर-घर पहुंचकर सरकारी योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताने की अपील की। आईटी प्रमुख दिलीप तिवारी ने मोबाइल एप के जरिये जानकारी साझा करने का तरीका बताया। इस मौके पर मंडल महामंत्री राजीव कुमार, पंचायत अध्यक्ष लालबाबू राय, पिंकू कुमार, ब्रजभूषण कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...