हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार। कांग्रेस नेका हरक सिंह रावत ने जिला महानगर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अमन गर्ग, जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह के साथ शिव मूर्ति चौक शिव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिव मूर्ति चौक से वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, अपर रोड होकर हरकी पैड़ी पहुंचे। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि अब संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। दोनों नेताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक किया। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...