मिर्जापुर, मई 10 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नरायनपुर स्थित सिकियां गांव में शनिवार को विधानसभा चुनार अपना दल (एस) की बैठक विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल की अध्यक्षता में हुई। चुनार विधानसभा प्रभारी मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र पटेल व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पटेल सहित पदाधिकारियों ने पार्टी के संस्थापक स्व. सोनेलाल पटेल व बाबा भीम राम अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक शुरू कराया। मुख्य अतिथि ने संगठन की समीक्षा के साथ पार्टी के तीन एजेंडा पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। नव नियुक्त कार्यकारणी के साथ संगठन की मजबूती के लिए गांव के बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया। संचालन विधान सभा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल,डॉ. हृदय नारायण सिंह,विकास कुमार पटेल, पवनेश पटेल, रामसहाय प...