दरभंगा, मई 23 -- बिरौल। सुपौल बाजार में गुरुवार को भाजपा दरभंगा पूर्वी जिले की कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री संजय उर्फ पप्पू सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी ने किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। हर कार्यकर्ता का मूल मंत्र होना चाहिए 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत। यदि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर से निष्ठापूर्वक कार्य करे तो कोई भी चुनाव चुनौती नहीं है। सांसद डॉ. ठाकुर ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को मिथिला के विकास का आधार ...