सासाराम, जनवरी 25 -- सासाराम, नगर संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के बाद संजय सरावगी ने जिले के प्रथम दौरे के क्रम में कोर कमेटी व संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय व परिसदन में की। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। लेकिन कई वरीय चेहरे बैठक में नजर नहीं आए। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को बूथ स्तर तक अधिक सशक्त और सक्रिय करने के निर्देश दिये। वहीं संगठन को जनसरोकारों से जुड़ा बनाने को लेकर भी निर्देश दिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...