फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- कायमगंज, संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को नई धार देने के प्रयास में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव ने नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सदस्यता अभियान को गति देने और हर वर्ग के बीच पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। बाईपास रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजीत पटेल, महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया वर्मा, जिला सचिव ललित पटेल और अवनेंद्र सिंह के नामों की घोषणा की। प्रदेश महासचिव ने कहा कि नवगठित जिला इकाई जल्द ही अपनी पूरी कमेटी का गठन करे। साथ ही संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने पर जोर दिया। सम्मेलन के दौरान हाल ह...